IPL 2024 GT Team Players List: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं टाटा आईपीएल 2024 की गुजरात टाइटंस मैं किन खिलाड़ियों को रिटर्न और रिलीज किया है कौन बनेगा कप्तान तो सबसे पहले हम बात करते हैं गुजरात टाइटन का कप्तान कौन रहेगा
जब से हार्दिक पांड्या की मुंबई में वापसी हुई हैं तब से यहां मामला सुर्खियों में है कि गुजरात टाइटन अगला कप्तान कौन बनेगा तो गुजरात टाइटन ने आपने नए कप्तान शुभमन गिल को रखा है अब सुमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन में किन-किन खिलाड़ियों को रिटर्न किया है
किस किस को रिटर्न क्या है रिटर्न खिलाड़ियों के नाम
- शुबमन गिल,
- मैथ्यू वेड,
- रिद्धिमान साहा,
- केन विलियमसन,
- डेविड मिलर,
- अभिनव मनोहर,
- साई सुदर्शन,
- दर्शन नलकंडे,
- विजय शंकर,
- जयंत यादव,
- राहुल तेवतिया,
- मोहम्मद शमी,
- नूर अहमद,
- आर साई किशोर,
- राशिद खान,
- जोश लिटिल,
- मोहित शर्मा आदि को गुजरात टाइटन ने टाटा आईपीएल 2024 के लिए रिटर्न किया है
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन के रिलीज खिलाड़ियों के नाम, GT Team Players List
- यश दयाल,
- केएस भरत,
- शिवम मावी,
- उर्विल पटेल,
- प्रदीप सांगवान,
- ओडियन स्मिथ,
- अल्ज़ारी जोसेफ,
- दासुन शनाका, आदि को रिलीज कर दिया है
गुजरात टाइटन के लिए महत्वपूर्ण बैट्समैन की भूमिका
गुजरात टाइटन ने अभी तक दो सीजन खेले हैं जिसमें बैट्समैन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तो कुछ बैट्समैन ने अर्ध शतक लगाया तो कुछ बैट्समैन ने शतक भी लगाया है गुजरात टाइटन के लिए अर्धशतक बनाने वाले बैट्समैन रिद्धिमान साहा शुभ्मन गिल विजय शंकर राहुल तेवतिया राशिद खान आदि ने अर्धशतक बनाए हैं गुजरात टाइटन के लिए शतक बनाने वाले बैट्समैन तो दोस्तों गुजरात टाइटन के अभी तक किसी भी बैट्समैन ने अभी तक सतक नहीं लगाया है
आईपीएल में गुजरात टाइटन की हिस्ट्री जाने
गुजरात टाइटन ने 2022 में अपना पहला सीजन आईपीएल शुरू किया था और अपना पहला सीजन इतनी खतरनाक तरीके से खेले की पहले सीजन में उन्होंने अपना पहला खिताब उठा लिया था वह दूसरा सीजन यानी 2023 में भी फाइनल तक पहुंच गए थे इस तरह टाटा आईपीएल में गुजरात टाइटन का इतिहास बहुत रोमांटिक रहा है
यहाँ भी पड़े – IPL 2024: csk players 2024 list ऑक्शन से पहले Csk में बड़े बदलाव किस खिलाड़ी को रिटर्न क्या है जाने पूरी जानकारी