IPL 2024: csk players 2024 list: दोस्तों हम आपको बता रहे हैं टाटा आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले चेन्नई ने किस-किस खिलाड़ी को रिटर्न किया है और किस-किस खिलाड़ी को रिलीज किया है तो हम आपको बता रहे हैं टाटा आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग ने किस-किस खिलाड़ी को रिटर्न किया हैआईपीएल ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
csk players 2024 list: ऋतुराज गायकवाड डेवोन कन्वे मोईन अली रविंद्र जडेजा शिवम दुबे शेख राशिद मिचेल सेंटर अजिंक्य रहाणे दीपक चहर महीश Theekshana अजय मंडल मुकेश चौधरी प्रशांत सोलंकी माथिसा पथीराना तुषार देशपांडे आदि को टीम ने रिटर्न किया है इस प्रकार उन्होंने कई खिलाड़ी को रिटर्न किया है
csk players 2024 list रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग ने 2024 के ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों के नाम है। इस प्रकार उन्होंने कई खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है उन खिलाड़ी में कुछ बड़े नाम शामिल है चेन्नई की ओर से कुल आठ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया गया है. लिस्ट में बेन स्टोक्स जैसे हैरान करने वाले नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा टीम की ओर से पिछले साल रिटायरमेंट ले चुके अंबाती राडयू को भी रिलीज़ किया गया है.
स्टोक्स को चेन्नई ने 2023 के मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था, जिसके बाद इंग्लिश ऑलराउंडर पूरे सीज़न चेन्नई के लिए 2 मैच खेल सके थे. हालांकि चेन्नई की ओर ये पहले ही साफ कर दिया गया था कि स्टोक्स 2024 आईपीएल के मौजूद नहीं होंगे, जिसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया है
csk players 2024 list
बेन स्टोक्स ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जेमीसन, आकाश सिंह, अंबाती रायडू (रिटायर), सिसंदा मगाला, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति
csk 2023 में बनी थी चैंपियन
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 में खिताब जीता था. सीएसके ने खिताबी मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी, जो 2022 में अपने डेब्यू सीज़न में चैंपियन बनी थी. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन 2024 में किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी
चेन्नई सुपर किंग ने कितने खिताब जीते
दोस्तों महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक पांच किताब जीते हैं और पांचो किताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते हैं यह जीत का सिलसिला पहला खिताब सन 2008 में खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में हराया था, इसके बाद से टीम ने 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 और 2021 में फाइनल तक जगह बनाई। नौ में से चार फाइनल जीते तो पांच बार टीम रनरअप रही चेन्नई सुपर किंग सन (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
की चैंपियन बनी है
चेन्नई सुपर किंग्स 2023 में चैंपियन कैसे बनी
IPL, CSK vs GT 2023 : आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया। इस प्रकार उन्होंने अपनी टीम को 5 वा किताब जिताया
यहाँ भी पड़े – IPL 2024 कब शुरू होगा : जानिए पहला मैच किस टीम के साथ रहेगा और भारत के किस किस स्टेडियम में होगा पूरी जानकारी।