IPL 2024 auction : आईपीएल 2024 का ऑक्शन कब और कहां पर होगा जाने संपूर्ण जानकारी

IPL 2024 auction : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते टाटा आईपीएल का ऑक्शन कब और कहां पर होगा तो दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग हर साल होता है और ऑक्शन भी होता रहता है हर बार की तरह बीसीसीआई Tata IPL auction की date फिक्स कर दी है और यह भी बता दिया है की यह कहा पर होगा ऑक्शन का आयोजन इस बार विदेश में होगा. ऐसा पहली बार है जब इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर बोली विदेश में लगेगी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

IPL 2024 auction के लिए 1166 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर्ड कराया है. हालांकि इनमें से अभी शॉर्टलिस्ट होना बाकी है. कुल 77 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं. ऑक्शन का लाइव मजा उठाने के लिए आजमनाएं ये तरीका.तो दोस्तों यार ऑक्शन19 दिसंबर को होगा और यह दुबई में होगा इस ऑक्शन मे हर साल की तरह सभी टीमों के ऑनर भी उपस्थित रहेंगे

IPL 2024 का ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग अलग अलग प्लेटफॉर्म दिखाया जाएगा

जब से वर्ल्ड कप खत्म हुआ है तब से सभी भारतीय फैंस की नजर में यही आ रहा है कि टाटा आईपीएल 2024 काऑक्शन कब होगा और यहां कितने तारीख को होगा और यह किस चैनल या मोबाइल ऐप पर दिखाया जाएगा तो दोस्तों टाटा आईपीएल का लाइव एक्शन स्टार स्पोर्ट और जिओ सिनेमा पर दिखाया जाएगा

आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन पहली बार देश के बाहर होने जा रहा है. ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में होगा. नीलामी के लिए इस बार 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है. 10 फ्रेंचाइजी टीमें मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुई नजर आएंगी. इस बार नीलामी का आयोजन एक दिन का है. इससे पहले इसका आयोजन दो दिन का होता रहा है. ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे. गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. जीटी के पर्स में 38.15 करोड़ हैं वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ है.

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है उनमें 830 भारतीय हैं जबकि 336 ओवरसीज खिालड़ी हैं. इनमें 909 अनकैप्ड और 212 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. 45 एसोसिएट देश के खिलाड़ियों ने अपना नाम पंजीकरण कराया है. न्यूजीलैंड के उभरते ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड पर (Travis Head) पैसों की बरसात हो सकती है. मिचेल स्टार्क पर भी फ्रेंचाइजी में खरीदने की होड़ होगी.

यहाँ भी देखे – Tata IPL 2024 के ऑक्शन में कोन है वह बल्लेबाज़ जो सेम करन का रिकॉर्ड तोड सकता है जाने

Leave a Comment