IND vs SA T20 Match : कहा और किस स्टेडियम में खेला जाएगा क्या रहेगी IND vs SA प्लेईंग इलेवन और पिच रिपोर्ट जाने

IND vs SA T20 Match: नमस्कार दोस्तों हम आपको बता रहे हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला t20 कहां खेला जाएगा और किस स्टेडियम में खेला जाएगा क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन जाने पूरी जानकारी विस्तार से तो दोस्तों भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले T20 10 दिसंबर को खेला जाएगा यह T20 भारत के साउथ अफ्रीका दौरा का पहला t20 रहेगा यह T20 साउथ अफ्रीका के किंग्समीड डरबन स्टेडियम में खेला जाएगा इस T20 में क्या रहेगी प्लेइंग इलेवन जाने

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

IND vs SA T20 Match: 10 दिसंबर 2023 से इंडिया टूर ऑफ़ साउथ अफ़्रीका (India Tour Of South Africa) का पहला मैच खेला जाएगा एवं इस इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएँगे, इंडिया टाइम से यह मैच 01:30 PM पर खेला जाएगा और साउथ अफ्रीका के टीम से यह मैच सुबह 10:00 AM से खेला जाएगा

T20 में भारत की प्लेइंग इस प्रकार है

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह , रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, दीपक चाहर। तो दोस्तों इस प्रकार रहेगी भारत की प्लेइंग इलेवन

इस T20 में साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

विकेट कीपर हेनरी क्लासेन David Miller reeja henkiris Adam markram मार्को यान्सन कगिसो रबाडा केशव महाराज तबरीज थम्सी जेलार्ड कोठजे लूंगी एंगिडी एंडिले पहलू kwayo आदि

ind vs sa t20 डरबन पिच रिपोर्ट

किंग्समीड का स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है
यहां बल्लेबाज गेंद को आसानी से खेलते हुए नजर आते है
इस मैदान पर पेस और बाउंस भी देखने को मिलता है
जो बल्लेबाजों को मदद करता ही है और पेसर्स भी यहां महत्पूर्ण भूमिका निभाते है
शुरुआती ओवर्स में यहां पेसर्स को काफी मदद मिलती है इसलिए पेसर्स दोनो ही पारियों के शुरुआती ओवर्स में हमे विकेट लेते हुए दिखते है
बल्लेबाज शुरुआत में संभल कर खेले तो आगे काफी अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते है
स्पिन गेंदबाज को खासकर ज्यादा मदद इस पिच से देखने को नहीं मिलती है
परंतु दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका बड़ जाती है और वह खेल में आ सकते है
साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया के पहले टी20 मैच मैं बारिश होने संभावना कम है हालाकि मैच के दौरान थोड़ी बारिश खलल डाल सकती है परंतु आपको यह मैच पूरा होता हुआ नजर आएगा

ind vs sa t20 Toss Factor

टॉस फैक्टर की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग करने का फैसला ले सकती है क्योंकि दूसरी पारी में बाल्लेबाज़ों को मदद मिलती है और टॉस जीतने वाली टीम टारगेट को चेस करने के लिए जा सकती है

ind vs sa t20 डरबन की पिच कैसी है

इस मैदान पर हल्की हरी घांस देखने को मिल सकती है और पेसर्स के लिए यहां बाउंस अच्छा खासा है
डरबन की पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 153 रन का है और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 135 रन का है इससे साफ पता चलता की यह मैदान बालेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए ठीक है
इस मैच में हमे हाईएस्ट स्कोर 160-180 के बीच देखने को मिल सकता है जिस प्रकार दोनों टीमों की बैटिंग लाइन अप है उसके अनुसार यह मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है
पिछले 22 टी20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 11 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 9 मैच जीते है


पिछले 46 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 298 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 260 रन है, थर्ड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 258 रन का है और फोर्थ इनिंग्स का एवरेज स्कोर 197 रन का है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 658/9 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 54/10 रन का है

Leave a Comment