MP में नए साल पर घूमने की ये 10 खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, मजा आ जायेगा

Image credit : social media

अगर आप भी नए साल पर जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो इन 10 जगह पर जरूर

Image credit : social media

मध्य मध्य प्रदेश में 10 खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस जहां आपको जरूर जाना चाहिए लिए जानते हैं

Image credit : social media

2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मांडू के नजारे आपका दिल जीत लेंगे. प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा यहां कई महल भी हैं.

Image credit : social media

सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी सर्दियों में ज्यादा खूबसूरत लगती है. यहां झरने और पहाड़ों के अलावा एडवेंचर्स का मजा भी ले सकते हैं.

Image credit : social media

मध्य प्रदेश में सतपुड़ा, कान्हा, पन्ना और कूनो जैसे कई नेशनल पार्क हैं, जहां जंगल सफारी के जरिए वाइल्ड लाइफ देख सकते हैं.

Image credit : social media

 जबलपुर में भेड़ाघाट और धुआंधार जैसी खूबसूरत जगहें हैं, जिनकी खूबसूरती हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती

Image credit : social media

उज्जैन का महाकाल लोक स्वर्ग सा सुंदर है. उज्जैन में महाकाल के अलावा भी कई मंदिर हैं, जिनके दर्शन कर सकते हैं.

Image credit : social media

झीलों की नगरी भोपाल के नजारे आपका दिल जीत लेंगे. लेक व्यू किनारे नए साल का सेलिब्रेशन यादगार बन जाएगा.

Image credit : social media

ग्वालियर में गोपाचल माउंटेन, प्राचीन महल, राजाओं के किले और कई खूबसूरत मंदिर हैं.

Image credit : social media

ओंकारेश्वर भी बेहद खूबसूरत है. इसके पास सैलानी आईलैंड है, जहां घूम सकते हैं.

Image credit : social media